शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाये गये लाकडाऊन के तहत गरीबों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से वितरित किये जाने वाला नि:शुल्क खाद्यान्न (चावल) 15 अप्रैल से किया जाएगा।
" alt="" aria-hidden="true" />
गौरतलब है कि शासनादेश के तहत गरीबों को वितरित किया जाने वाला खाद्यान्न (चावल) अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारक प्रति युनिट पांच किलो वितरण के आदेश के तहत ग्राम प्रधान सोरांव श्रीमती कुसुम देवी के सुपुत्र विनय कान्त शुक्ला ने शुक्रवार को हरिजन बस्ती, भारतीया बस्ती व मुख्य गांव के कार्डधारकों को घर-घर जाकर समय से कोटे पर पहुंच सोशल डिस्टेंसिंग के तहत चावल उठाने की अपील किया।
विनय ने बताया कि लोगों के बीच कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चावल के साथ गेहूं, दाल, तेल आदि के साथ ही पांच हजार रुपये वितरण का अफवाह फैलाया जा रहा है। इस तरह के अफवाह फैलाने वाले समाज के साथ ही सरकार के भी गुनहगार हैं।