BSF में 317 पदों पर नौकरी, 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी, करें आवेदन

डायरेक्टरेट जनरल बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर उम्मीदवारों को SI (मास्टर), SI (इंजन ड्राइवर), SI (वर्कशॉप), HC (मास्टर), HC (इंजन ड्राइवर) और BSF में अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.  जिसके माध्यम से 317 पदों  पर नौकरी दी जाएगी.


यहां जानें- पदों के बारे में


SI (मास्टर): 5


SI (इंजन ड्राइवर): 9


SI (वर्क शॉप): 3


HC (मास्टर): 56


HC (इंजन ड्राइवर): 68


मकैनिक (डीजल/पेट्रोल इंजन ): 7


इलेक्ट्रीशियन: 2


AC टेक्निशियन: 2


इलेक्ट्रोनिक: 1


मशीनिस्ट: 1


कारपेंटर : 1


प्लम्बर: 2


CT (क्रू): 160


उम्र सीमा


इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए.


कैसे करें आवेदन


बीएसएफ भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, सभी उम्मीदवारों को रोजगार समाचार में दिए गए विज्ञापन को पढ़ें,  फिर आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.nic.in और www.bsf.gov.in पर लॉग इन करें.


पे-स्केल


SI (मास्टर), SI (इंजन ड्राइवर), SI (वर्कशॉप ): इस पद पर चुने गए उम्मीदवारों को 35,400 से  1,12,400 रुपये की सैलरी दी जाएगी. अन्य पदों के लिए-  21,700 से  69,100 रुपये की सैलरी दी जाएगी.  बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च है.