यूपी: मायावती ने की बड़ी कार्रवाई, तीन बार विधायक रहे रमेश चंद्र बिंद को पार्टी से निकाला

बसपा के दिग्गज नेता व मिर्ज़ापुर की मझवां विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे रमेश चंद्र बिंद को बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में यह कार्रवाई की गयी है.


 


पार्टी सूत्रों का कहना है कि रमेश बिंद खुद मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. जबकि यह सीट सपा बसपा गठबंधन में सपा को दे दी गई है और रमेश बिंद इसका विरोध कर रहे थे.


 

 


 


2014 में हुए लोकसभा चुनाव में डा. रमेशचंद बिंद की पत्नी समुद्रा बिंद बहुजन समाज पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में थीं. इस बार भी सपा-बसपा गठबंधन में डा. रमेशचंद बिंद या उनकी पत्नी को लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने की चर्चा जोरों पर थी.


 


38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा-बसपा


 


समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था. कांग्रेस के लिये अमेठी और रायबरेली की सीटें छोड़ी गई हैं, जबकि दो सीटें छोटे दलों के लिये आरक्षित की गई हैं. माना जा रहा है कि दो सीटें निषाद पार्टी और पीस पार्टी के लिए छोड़ी गई हैं. निषाद पार्टी का निषाद बिरादरी में प्रभुत्व माना जाता है वहीं पीस पार्टी का पूर्वांचल की मुस्लिम बिरादरी में असर माना जाता है.


 


यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस


 


कांग्रेस ने यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. कांग्रेस के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा था कि कांग्रेस यूपी और देश का चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी शक्ति के साथ अपनी विचारधारा को आगे रखते हुए डटकर लड़ेगी और बीजेपी को हराएगी. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी की तैयारी पूरी है. कोई कांग्रेस कार्यकर्ता गठबंधन