नोएडा से आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्टंट करते कुछ बाइक सवार युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लगभग आधा दर्जन बाइक सवार युवक स्टंट करते हुए नजर आ रहे है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो के साथ इसके रविवार की सुबह का यमुना एक्सप्रेस-वे की आगरा की ओर जाने वाली लेन के होने का दावा किया जा रहा है.
बताया जाता है कि रविवार की सुबह लगभग 10 बजे आधा दर्जन बाइकर्स एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे थे. यह युवक अलग-अलग तरीके से स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे स्टंट देख लोग भी सन्न रह गए. इस संबंध में जब पुलिस विभाग के अधिकारियों से पूछा गया, तो उन्होंने जांच की बात कही.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वीडियो का मामला उनके संज्ञान में है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वायरल हो रहे वीडियो