वाराणसी में लगा 'हिंदू धर्म में घर वापसी करो, CAA-NRC से छुटकारा पाओ' का होर्डिंग

देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में पिछले एक महीने से शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी है. वहीं अब शाहीन बाग के प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विवादित होर्डिंग देखने को मिला है.


दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से मुस्लिम महिलाएं सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं अब शाहीन बाग की मुस्लिम महिलाओं को लेकर वाराणसी में विवादित होर्डिंग नजर आ रहे हैं. शहर के इंग्लिशिया लाइन पर स्थित साइनेज पर हिंदूवादी संगठन हिंदू समाज पार्टी ने 'हिंदू धर्म में घर वापसी करो... CAA, NRC से छुटकारा पाओ' का होर्डिंग लगाया है.


यह भी पढ़ें: शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन जारी, पूर्व ACP ने दर्ज कराई शिकायत


उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लगे इस होर्डिंग में एक तस्वीर भी लगी है. जिसमें भगवा पगड़ी पहने हुए मुस्लिम महिलाओं को दिखाया गया है. साथ ही इस होर्डिंग में शाहीन बाग फेल का संदेश भी लिखा हुआ है. हालांकि मामला सामने आते ही इस पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.


प्रदर्शनकारी महिलाएं हटने को तैयार नहीं


बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शनकारी शाहीन बाग के 13 नंबर रोड पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. वहीं लोगों को उठाने के लिए पुलिस बीच का रास्ता निकालने में जुटी है. दिल्ली पुलिस नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाओं से सड़क खाली करने की अपील कर चुकी है. मगर प्रदर्शनकारी महिलाएं हटने को तैयार नहीं हैं.