दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच एबीपी न्यूज़ खास कार्यक्रम 'दिल्ली शिखर सम्मेलन' आयोजित कर रहा है. इस कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दावा किया कि बीजेपी जीत रही है. हमारा उम्मीदवार नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को भी हराएगा.
मनोज तिवारी ने कहा, ''मैं सभी सांसद के साथ स्कूल गया. छात्रों ने हमसे कहा कि हमारी दो घंटे की पढ़ाई हो रही है. बच्चों ने स्कूल पर किए गये दावों की पोल खोल दी. बाथरूम में फ्लश तक ठीक नहीं था. वहां ड्रग्स था.'' उन्होंने दावा किया कि वहां काम कर रही दीदी ने बताया कि मुझे मात्र एक हजार रुपया मिलता है. दिल्ली में एक कॉलेज नहीं खुला. मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी 11 तारीख को सरकार बनेगी. हम प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए 60 स्मॉग टावर लगवाएंगे.