प्रयागराज: आज मौनी अमावस्या है और कुंभ में स्नान करके लोग पुण्य लाभ ले रहे हैं. सुबह छह बजे तक करीब एक करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. देश के करीब हर इलाके से लोग स्नान करने के लिए पहुंचे हैं और इसके लिए कुंभ प्रशासन और यूपी सरकार ने बहुत इंतजाम कर रखे हैं. लोग इन इंतजामों और सरकार की तारीफें कर रहे हैं. हालांकि भीड़ बहुत ही अधिक है. एक अनुमान है कि करीब तीन करोड़ से अधिक लोग आज स्नान करेंगे.
माना जाता है कि इस दिन देर तक नहीं सोना चाहिए और मौन रहते हुए काले तिल पानी में डाल कर स्नान करना चाहिए. मान्यताओं के मुताबिक इस दिन स्त्री-पुरुष संबंध भी ना बनाएं. साथ ही दिन भर शांत रहें और भगवान का ध्यान करें. किसी बुजुर्ग का अपमान ना करें और जरूरतमंदों को दान दक्षिणा दें. चूंकि अमावस पर बुरी शक्तियां हावी हो जाती हैं इसलिए वर्जित पेड़ों और शमशान आदि के आसपास ना जाएं.