दिल्ली चुनाव: जेपी नड्डा का केजरीवाल पर निशाना, पूछा- देशद्रोहियों पर क्यों नहीं चला मुकदमा?

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया है. जेएनयू में लगाए गए नारे भारत तेरे टुकड़े होंगे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके कहा है कि कन्हैया कुमार, उमर खालिद और दूसरे भारत विरोधी ताकतें भारत की संप्रभुता के लिए खतरा है.


 


वहीं देश की सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की और इस मामले में जनवरी 2019 से तकरीबन 1 साल पहले से चार्जशीट दाखिल करने के लिए तैयार है. जिस पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सवाल किया है कि 1 साल बाद भी केजरीवाल सरकार की तरफ से इन देशद्रोहियों पर मुकदमा चलाने की इजाजत अभी तक क्यों नहीं दी गई है.


 


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ट्वीट में आगे पूछ रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली को बताना चाहिए कि वे ऐसे तत्वों का साथ क्यों दे रहे हैं. क्यों ऐसे लोगों का सहयोग कर रहे हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं. जेपी नड्डा कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल वोट बैंक बनाने के लिए कन्हैया कुमार और उमर खालिद जैसे देश विरोधी तत्वों पर मुकदमा चलाने की इजाजत इसलिए नहीं दे रहे हैं.