लड़की का मरने से पहले दिए गए बयान के अधार पर चार्जशीट दाखिलइलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और फोन लोकेशन के जरिए पूरे मामले की पड़ताल

उत्तर प्रदेश उन्नाव जिले में 5 पुलिस ने पांच दिसंबर को एक 23 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसे जलाने के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. यह चार्जशीट गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों के खिलाफ है. चार्जशीट दाखिल करने का आधार लड़की का मरने से पहले दिया गया बयान है.


आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट


जानकारी के अनुसार इस मामले में पांच आरोपी शुभम, शिवम त्रिवेदी, हरिशंकर, उमेश और रामकिशोर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. पुलिस के मुताबिक चार्जशीट दाखिल करने से पहले इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और फोन लोकेशन के जरिए पूरे मामले की पड़ताल की गई, और यह भी पता किया गया कि आखिरकार लड़की को जलाने के लिए पेट्रोल कहां से आया था? जांच में पता चला है कि लड़की को जलाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पेट्रोल शुभम की बाइक से निकाला गया था. इस मामले में अभी डीएनए और ब्लड रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है.